October 16, 2023

सफ़र ज़िन्दगी का जारी है

 

सफ़र ज़िन्दगी का जारी है

खतम होने की इन्तेज़ारी है

और कितनी दूर जाना है

कुछ न इसकी जानकारी है

 

मुद्दतें बीत ग​ईं चलते हुए

गिरते पड़ते संभलते हुए

बोझ हस्ती का हुआ भारी है

 

आंख धुंधली पांव में छाले हैं

अंजर पंजर ढीले ढाले हैं

सांस तक लेने में दुश्वारी है

No comments: