ज़िन्दगी के आख़िरी लम्हात1 हैं अजब इन्तिशार2 रहता है
कोई आता जाता नहीं फिर भी किसी का इंतिज़ार रहता
है
जिये जाने की चाह रही नहीं मरने का इरादा हुआ नहीं
कुछ करे या कुछ भी नहीं कश्मकश में दिल गिरफ़तार रहता है
हर चीज़ इक संगीन जुर्म लगती है हर शय पे शुबह3 होता है
ऐसे में
औरों पे क्या खुद पे भी कहां ए'तिबार रहता है
गुज़रे दिनों की मीठी कड़वी यादों के तूफ़ान जब उमड़ते हैं
तब ज़िन्दगी
की कश्ती पर अपना कहां इख़्तियार रहता है
एक लम्बा अर्सा गुज़र गया उससे तर्क-ए-त'अल्लुक़ात4 हुए
अब भी उस की ख़ातिर तड़पता है
यह दिल बेक़रार रहता है
खुशी और शादमानी5 के जिस दिल में कभी लगा करते थे बस मेले
वोह अब मायूसी
में डूबा दुखी और सोगवार6 रहता है
Glossary
1. लम्हात : Moments, minutes 2 इन्तिशार:
Confusion,
3. शुबह:Doubt, Suspicion 4. तर्क-ए-त'अल्लुक़ात: severing of
relations
5. शादमानी: Rejoicing 6. सोगवार: lamenting
3 comments:
Brave attempt. Good as poetry पर इतनी उदासी की ज़रूरत किथे पैती है ? I am glad you wrote a full poem. But as I always say - you are using not even 10% of your potential. Go for humorous, satirical, romantic genres. I shall wait …..
इख़्तियार needs explanation. I recommend to think about what is it that you are missing in that old memory and why pining for something that makes you sad? This will add balance to the poem.
Ikhtiyar means Control
Post a Comment