December 1, 2025

अच्छा लगता है हाथी का लक़ब

 

कुछ प्रेमी हैं मेरे बड़े ही खैरख़्वाह1 हैं

उनको लगता है वो जानते है मुझको

 उनकी फितरत2 से मैं तो वाक़िफ़ हूं

भरी दिल में मेरे तईं खुन्नस3 है

 फिर भी दावा तो ह ही किया करते हैं

कि भला ही मेरा वो चाहा करते हैं

 

मुझ को हाथी का लक़ब4 दिया है उन ने

मेरा हर ज़िक्र इसी नाम से होता है

 यह जान मुझे थोड़ी उत्सुकता5 हुई

इस नाम को चुनने का मंतिक़6 क्या था

 फिर अचानक  मुझ को यह एहसास हुआ

हाथी की उपाधि7 मेरे लिए सही है


कई  खामियां8  हाथी की  हैं मेरे अंदर

दिखने लगी है बड़ी सी अब तोंद मेरी

आँखें मेरी  कमज़ोर बहुत हो गईं हैं

 नकली लगे हैं अब तो सभी दांत मेरे

खाने के कम हैं दिखाने के ज़्यादा

 आसानी से उठ बैठ नहीं सकता

चल फिर सकता हूं बड़ी ही मुश्किल से

 चूँकि मुझें पूँछ नहीँ दी  विधाता ने

दुम को हिला के हाँ कहा नहीँ कभी  मैंने

 अपनी मर्ज़ी करता  हूं निरंकुश9  हूं


हाथी की खूबियां भी है कई मेरे में

 स्मरण शक्ति है अच्छी अभी तक मेरी

हर आवाज़ सुन सकते हैं कान मेरे

 कभी यकदम सूंड  बन उठती है क़लम मेरी

हमलावर को उठा कर इससे दे पटकता हूँ

 

जब भी  जाता हूँ  मैं  बाग़ीचे में

हव्वा बने फिरते हैं जो रंगे सियार10

मिलकर  पाले हुए कुत्तों पिल्लों के साथ

डरे सहमे दूर ही दूर से देखते है

 भभकी देते है  चिल पुं 11  मचाते है

मस्ती में इतराता चला जाता हूं मैं

 

अच्छा ही लगता है जब कुछ लोग मुझे

हाथी कहते भी हैं और  समझते भी

 

 Glossary

1. खैरख़्वाह: Well-wisher

2. फितरत: Nature

3. खुन्नस: ill-will, envy

4. लक़ब: Nickname

5. उत्सुकता: Curiosity

6.मंतिक़: Logic, reasoning

7. उपाधि: title

8.खामियां : short-comings

9. निरंकुश : uncontrolled, autocratic

10. सियार: Jackal

11. चिल पुं: mournful hue and cry


1 comment:

Anonymous said...

हाथी कहते भी हैं और समझते भी !!